घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी दोस्तों को पकड़ा
घायल युवक को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती, ईलाज जारी

Chandauli news: अलीनगर थाना के मानस नगर कालोनी में दोस्त के बर्थड़े पार्टी में आये दोस्तों ने पार्टी मनाने के दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई। जिसके बाद दोस्त ने ही दोस्त के उपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से युवक घायल होकर मौके पर गिर पड़ा. इसके बाद सब हक्का बक्का हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर अलीनगर की पुलिस पहुंच घायल युवक को ट्रामा सेंटर लेकर भागी। वहीं मौके पर मिले अभी दोस्तों को पुलिस थाने ले आकर हिरासत में पूछताछ कर रही है।

मानस नगर 1404 में पार्टी के लिए युवक जुटे थे। जहाँ सुनील की बर्थड़े की पार्टी हो रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसमें सुनील यादव दोस्तों में बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगा । तब तक हरि ओम वर्मा ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। जो सुनील यादव के कंधे में जाकर लगी. गोली लगते ही सुनील मौके पर गिर गया। घटना से सभी दोस्तों के हक्के बक्के बंद हो गये। सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये। छह लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में आनंद सिंह गोलू (बलिया), अगस्त्या शर्मा (वाराणसी), हरि ओम वर्मा (भोगवारे), राहुल यादव (अलीनगर), सौरभ सिंह रिशु (शास्त्री कालोनी) और तौसीफ सिद्दीकी (अलीनगर) शामिल हैं।