गैर हिन्दू भूमिधर ने मंदिर बनाने के लिए एक विश्वा जमीन दान में देने को सहमत
आबादी की जमीन पऱ बना है अवैध ईमामबाड़ा : ग्रामीण
ग्रामीणों के आरोप पर आधा दर्जन लेखपाल व कानूनगो ने किया नापी

Chandauli news : अलीनगर के धपरी गांव में एक गैर हिन्दू की जमीन से शनिवार को श्रावन माह में अर्घा सहित शिवलिंग उत्पन्न हुए। इसके बाद वहां स्वयं भू के रुप में पूजा पाठ शुरू हो गया। मामला पूरी तरह से तनाव पूर्ण हो गया। जिसकी गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व कई थाने की फोर्स के अलावा पीएससी बल लगा दिया गया। यहीं नहीं देर शाम दोनों पक्ष को समझाकर शिव मंदिर में स्थापित कराया गया। लेकिन तनाव कम होने का नाम नहीं लिया। रविवार को विधायक सहित अन्य लोग भी पहुंचने लगे।

ग्रामीणों ने मांग किया की जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है अब मंदिर भी वहीं बनेगा। विधायक के सामने ग्रामीणों का विरोध देखते हुए गैर मुश्लिम व्यक्ति ने अपने निजी भूमिधरी में एक विश्वा जमीन मंदिर के लिए देने को सहमत हो गया। भूमिधर ने कहा की उसका 11 विश्वा जमीन है जिसमें से एक विश्वा मंदिर के लिए देगा। शनिवार को उक्त जमीन पर बाउंड्रीवाल के लिए नीव की खुदाई हो रही थी. उसी दौरान जमीन से शिवलिंग मिल गयी।
जिसकी जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गयी। कई हिन्दू संगठन माला फूल फल मिष्ठान लेकर पूजा पाठ करने पहुंच गये थे । दोनों पक्ष से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना के बाद कई थाने की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस ऑफिसर अनंत चंद्रशेखऱ, सीओ डीडीयू नगर, एसडीएम अनुपम मिश्रा भी पहुंचे थे। दोनों पक्ष से वार्ता के बाद शिवलिंग को पास के मंदिर में स्थापित कराया गया। लेकिन जिस जगह से मिला शिवलिंग वहीं पर होगी पूजा की बात करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जो ईमामबाड़ा बनाया गया है वह भी ग्राम सभा की जमीन पर है. जिसे गिराया जाय।