पुलिस कर्मियों के साथ साथ एमटी शाखा व बैरक का निरीक्षण

Chandauli news : शुक्रवार परेड कि सलामी पुलिस लाईन में एसपी ने ली। जहाँ जनपद में ट्रेनिंग करने आयी महिला सीओ ने सलामी दिया। पुलिस अधीक्षक ने कार्य पुस्तिका पुलिस कर्मियों के वर्दी, एमटी शाखा में परिवहन के रखरखाव व बैरक आदि का निरिक्षण किया। कार्य के विषय में महिला सीओ को जानकारी भी दिए।

मंगलवार व शुक्रवार को साप्ताहिक परेड होता है. इसमें मंगलवार के परेड कि सलामी अक्सर अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी अनंत चंद्रशेखर लेते है. जबकि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड कि सलामी ली जाती है। इसमें तीन थाने के प्रभारी व पुलिस अधीक्षक के रीडर आदि उपस्थित रहते है। परेड कि सलामी सीओ स्तर के अधिकारी द्वारा दी जाती है।

इसी क्रम में प्रशिक्षु सीओ आकांक्षा गौतम द्वारा परेड कि सलामी दी गयी। इसके बाद पीआरबी के वाहनों का जांच, आरमोरर व भोजनालय के अलावा बैरक आदि के साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।