भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा में जाम न बनने पाये बाधक, डायवर्जन लागू

Chandauli news: आज शाम से भगवान जगन्नाथ का तीन दिवसीय रथयात्रा कि झांकी निकलेगी। रथयात्रा का पहिया मुगलसराय के जाम कि कोढ में न पड़ने पाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन दिवसीय डायवर्जन लागू करने का निर्देश दिया है।

जिसमें चन्दौली की तरफ से मुगलसराय जाने वाले भारी वाहनो को चकिया तिराहा से डायवर्ट करके गोधना मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो टेगरा मोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे। वहीं राजघाट पुल से आने वाले भारी वाहनो को पड़ाव चौराहा से रामनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो टेगरा मोड़ के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे। यह बात अलग है कि चंदासी के ब्यापारियों के ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाया गया है। यह बात अलग है कि मुख्य सड़क पर इनके ट्रकें ख़डी रहती है. जिन्हे सड़क पर पार्किंग न करने का निर्देश दिया गया है। यह व्यवस्था आज शाम चार बजे से लागू होगी।