28 लाख का 149 किलो गांजा डीसीएम से बरामद

Chandauli news: सेहत के लिए नारियल पानी लाभप्रद होता है। जिसका ब्यापार हो रहा। अब इसके सहारे मादक पदार्थों कि तश्करी भी शुरू हो गयी है। जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए इसमें लिप्त तीन तस्कर को भी गिफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को इन सभी के पास से 149 किलो किलो गांजा भी मिला है। जिसकि अनुमानित क़ीमत 29 लाख के पार है।

सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि थाना चंदौली कि टीम द्वारा जियो पेट्रोल पम्प कटसिला के पास वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि एक डीसीएम जिसका नंम्बर UP65QT1970 है जो सन्दहा वाराणसी की तरफ से आ रही है तथा बिहार जायेगा जिसमें गांजा होने की सम्भावना है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मझवार स्टेशन के समीप बैरियर चेकिंग करने लगी। तभी एक डीसीएम चालक कुछ दूर पहले ही वाहन रोक दिया। उसमे सवार 03 तस्कऱ भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेरकर 03 तस्करों को पकड़ लिया गया।
डीसीएम वाहन को चेक किया गया तो कुल 7 बोरी व भूरे कलर पालिथीन से बन्द पैकेटों में कुल 149 किग्रा अवैध गांजा नारियल पानी के नीचे से बरामद हुआ। पुलिस के हाथ लगे गांजा तस्करों में राजीव विश्वकर्मा पुत्र रामजी विश्वकर्म.आशीष कुमार मिश्रा पुत्र रामबली मिश्रा, बसन्त विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार को गिफ्तार कर जेल भेज दिया।