गोली लगने से कुछ दिन के लिए जेल में बिताना ज्यादा अच्छा
04 साथियों को पुलिस बना चुकी है अपाहिज

Chandauli news: मुगलसराय की पुलिस ने धरना गांव निवासी अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू यादव पुत्र राम चन्द्र यादव के हत्या में शामिल बदमाशों में से मुठभेड़ के तीसरे दिन बाद तीन अन्य बदमाशों को पकड़ने में सफलता पायी है। इस बार के गुड़ वर्क में पुलिस को एसओजी व अन्य थाने के कंधे का सहारा नहीं लेना पड़ा। बल्कि पुलिस के मुठभेड़ की कर्यवाही से बदमाश अंदर से डरे हुए है। जिसका असर रहा की अन्य नामित बदमाश पुलिस के फोन का इंतजार कर रहे है। यहां से फोन गया सब अपने आप थाने उपस्थित होकर अपना जुर्म भी स्वीकार्य कार्य लिए। उनके इस सरलता पर पुलिस भी इज्जत के साथ जेल तक पहुंचा दी।

पुछले दिनों जिम संचालक को गोली से छलनी कर मौत के घाट बदमाश उतार दिए थे। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसमें परिजनों के तहरीर 368/2025 धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस के तहत 08 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस के सक्रियता का असर रहा की 48 घंटे में ही चार सदस्यों को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में पकड़ लिया था। बदमाशों को पकड़ने में दो चौकी इंचार्ज लिखापढ़ी में घायल भी हुए थे।
एक ब्यक्ति पुलिस को घटना के तुरंत बाद ही मिल गया था। जिसने पूरी कहानी पुलिस को बता दी थी। इसके बाद चार का इनकाउंटर हुआ। शेष के लिए पुलिस टीम लगी थी। इसी बीच पुलिस ने उन सभी शेष बचे तीनों को फोन किया. एनकाउंटर से डरे बदमाश युग वर्मा पुत्र महेन्द्र सेठ नि0 कालीमहाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,.बबलू यादव पुत्र मोहन यादव नि0 ग्राम तेतरियाखुर्द थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर व रिशूराज गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता नि0 गल्लामंडी मैनाताली पुलिस का फोन जाते ही पूछताछ के लिए थाने आ गये। पुछताछ के बाद इन सभी ने हत्या करने वाले अभियुक्तों की भागने मे मदद करने का जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद इन सभी को पुलिस गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, हे0का0 सहजानन्द चौधरी व का0 रोहित कुमार थाना मुगलसराय शामिल रहे।