आपसी रंजिश में हो रही हत्याओं पर पुलिस का प्रहार, पुरानी विवाद में पांच का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश
एसओ कंदवा व सकलडीहा की रिपोर्ट पर डीएम करेंगे लाइसेंस निरस्त

Chandauli news : आपसी रंजिश के कारण जिले में हत्या का ग्राफ बढ़ा है। अब ऐसे मामलो पर पुलिस अपने हिसाब से रोक लगाने की पहल की है। जिन थान क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व मुकदमा हुआ है उन लोंगो पर विशेष निगाह रखा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के पहल पर कार्यवाही करते हुए एसओ कंदवा प्रियंका सिंह ने 04 शस्त्र लाइसेंस धारक के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। जिसमें चन्द्रभूषण सिंह पुत्र राम अवध सिंह निवासी ग्राम महुजी थाना कन्दवा के मु.अ.सं.-51/2020 धारा 307 भादवि के तहत दर्ज मामले में, महेन्द्र यादव पुत्र राधे यादव निवासी ग्राम सुढना थाना कन्दवा का मु अ संख्या 126/2015 धारा 147,148,149,323,504,506,452,427 व 325 भादवि थाना कन्दवा, नवनीत कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम घोषवा थाना कन्दवा, अभियोग- 262/2024 धारा 191(2),115(2),151(2), 324(2) बीएनएस थाना कन्दवा व सुरज कुमार सिंह पुत्र विरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घोसवा थाना कन्दवा को अभियोग- 262/2024 धारा 191(2),115(2),151(2), 324(2) बीएनएस थाना कन्दवा व थाना सकलडीहा रमेश कुमार यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव निवासी ग्राम पचखरी थाना सकलडीहा के लाइसेंसधारक के पुत्र संदीप कुमार यादव द्वारा स्वयं को पिता के लाइसेंसी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर लेने के कारण असलहा निरस्त करने की शिफारिश की गयी है।