एसडीएम के देखरेख में घंटो पंचायत के बाद पास के शिव मंदिर में स्थापित हुए महादेव

Chandauli news : अलीनगर के धपरी गांव में शनिवार को अर्घा सहित शिवलिंग एक गैर हिन्दू के जमीन से नीव की खुदाई के दौरान मिला। जमीन से शिवलिंग मिलने की जानकारी जंगल में अगर की तरह फैल गयी। कई हिन्दू संगठन माला फूल फल मिष्ठान लेकर पूजा पाठ करने पहुंच गया। दोनों पक्ष से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सूचना के बाद कई थाने की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस ऑफिसर अनंत चंद्रशेखऱ, सीओ डीडीयू नगर, एसडीएम अनुपम मिश्रा भी पहुंच गये। दोनों पक्ष से वार्ता के बाद शिवलिंग को पास के मंदिर में स्थापित कराया गया। हालांकि मामले का जांच पड़ताल चल रहा है। भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी है।

धपरी में एक मुस्लिम परिवार अपने आबादी की जमीन पर बाउंड्री कराने के लिए जेसीबी से खुदाई करा रहे थे. तभी शिवलिंग मिल गया था। कुछ ग्रामीणों का कहना है की वर्षो पूर्व एक पुजारी किसी बात से नाराज होकर शिवलिंग को अर्घा सहित कहीं फेंक दिए थे. ग्रामीण बकायदे उस समय कुआँ आदि में खोजबीन भी किये लेकिन कहीं मिला नहीं। हो सकता है मिट्टी में वह छुपा दिए रहे होंगे। जो एमी के साथ मिट्टी के निचे सब गया हो। एस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया की भगवान शिव के प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करा दिया गया है। आगे जांच कराई जा रही है।