सीएम डैश बोर्ड की बैठक में डीएम के सामने आयी अधिकारियों की काबिलियत
धारा 33, 34 व 38 में एसडीएम नहीं ले रहे रूचि
कामचोर तहसीलदारों के खिलाफ लिखा पढ़ी में डीएम ने माँगा समीक्षा रिपोर्ट

Chandauli news: तहसील स्तर पर एसडीएम व तहसीलदार राजस्व के मामले में रूचि नहीं ले रहे। एसडीएम स्तर के अधिकारियों की दिलचस्पी न लेने के कारण सीएम डैश बोर्ड का पैरामीटर लुढ़कर निचले पायदान पर पहुंच गया। जिसका ग्राफ देखकर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग काफ़ी नाराज हो गये। उन्होंने सब कुछ ठीक करने के लिए अगली बैठक तक का समय दिया।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सीएम डैशबोर्ड के प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान कुछ विभागों द्वारा कुछ पैरामीटर्स पर खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त किया। राजस्व वादों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसपर उन्होंने एसडीएम को स्वयं मानिटरिंग करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप के तहसीलदार या नायब तहसीलदार काम में लापरवाही करते है तो लिखा-पढ़ी में हमें अवगत कराए। धारा 33,34 और 38 में सबसे कम प्रगति पाई गई जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये अगली बैठक तक प्रगति ठीक करने के सख्त निर्देश दिए।