चार इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन
Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार की देर रात्रि चार निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया। जिसमें डायल 112 के प्रभारीविनीत मोहन पाठक को हटाते हुए उन्हें अपराध शाखा के विवेचना सेल (विभागीय यार्ड ) भेज दिए।

डायल 112 का प्रभार यार्ड में पड़े राजेश कुमार सिंह को दिया गया। वहीं चार दिन पूर्व साइबर थाना प्रभारी से पीआरो बनाये विजय बहादुर सिंह के बाद रिक्त हुए पद पर पुलिस लाईन में आमद कराए रामजनम यादव को साइबर थाने का प्रभार दिया गया। इसके साथ ही विभाग के महत्वपूर्ण सेल डीसीआरबी के प्रभार रामकुमार को दिया गया। चार निरीक्षकों के बदलाव के बाद जनपद के अलीनगर, बलुआ और सैयदाराजा व महिला थाना को छोड़ कर हर थाने का लगभग रिनुवल हो चुका है। इन सभी थानों के प्रभारी छः माह से कम समय वाले है।