सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

Chandauli news: महिला अपराध पर सरकार भले ही शख्त हो लेकिन सरकार के सख्ती का असर जिले में कितना है इसकि सच्चाई जाननी हो तो महिला थाना के प्रार्थना पत्र कि कार्यवाही को देखकर लगाया जा सकता है। जहाँ एक महिला पिछले फ़रवरी माह से पेट में बच्चा लिए न्याय के लिए थाने का चक़्कर लगा रही है। जिसे धानापुर तो धानापुर महिला थाने का मामला बताकर टहला रही है।
मंगलवार को एक महिला पेट में लगभग आठ माह का बच्चा लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के जनता दर्शन में पहुंची। जहाँ उसने अपने पति सास व ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगया। पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी अम्बुज कुमार यादव पुल रमाशंकर यादव निवासी ग्राम गटदोचक के साथ सम्पन्न हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोग उपस्थित रहे। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज कि मांग करने लगे। इसी बीच वह प्रेग्नेंट हो गयीं। ऐसी स्थति में अम्बुज के परिवार वाले रमाशंकर (सास) व रमाशंकर यादव पुत्र अजात (ससुर), पंकज यादव पुल रमाशंकर यादव व अम्बुज दहेज को लेकर बार-बार प्रताडित कर मार पीट करते है। जिसकी शिकायत 2 फ़रवरी को पुलिस अधीक्षक के यहां दी थी।
जिसपर मुकदमा पंजीकृत अपराध सं० 2 सन् 2025 अन्तर्गत धाराः 85,115(2), 351(2), 357 BNS व 3/4DP के तहत दर्ज हो गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पायी। महिला थाना जाने के बाद धानापुर व धानापुर जाने के बाद महिला थाने का चक़्कर लगाना पड़ रह है