गैगेस्टर, चोरी व न्यायालय पैरवी कि स्थिति मिली फिसड्डी

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे आधी रात को गस्त करते हुए अचानक सकलडीहा थाने पहुंच गये। अचानक से पुलिस अधीक्षक को थाने आने कि जानकारी के बाद यहां खलबली मच गयी। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी व हल्का प्रभारियों को सामने बैठाकर अपराध रजिस्टर से समीक्षा करने लगे। इसके बाद तो हर किसी भी घिघ्घी बंधी थी।

पुलिस अधीक्षक ने पाया कि चोरी कि घटनाओं का खुलासा करने में यहां कि पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखायी। यहां तक कि गैगेस्टर कि कार्यवाही पर जोर देने वाले पुलिस अधीक्षक के निर्देश का कोई पालन होता नहीं दिखा। यहां तक कि पुराने अपराधियों पर न्यायालय में पैरवी कि स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिला। पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कि कुशलता भी भगवान भरोसे दिखा। इसपर काफ़ी नाराज हुए। उन्होने पैरोकार कि रिपोर्ट के साथ साथ लापरवाह लोंगो के खिलाफ आख्या मांगते हुए कहा कि चौराहों या चर्चित चट्टी पर सीसी टीवी लगवाने के लिए कहा।
ट्रेनों से शराब तश्करी में अब तक किसी को पुलिस चिह्नत नहीं कर पायी है। इसकी जानकारी होने बाद कप्तान भड़क उठे। कहा कि लगातार ट्रेनों से शराब बिहार जाने कि शिकायत मिल रही है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रहा इसका मतलब क्या समझा जाय। एसपी के तेवर देख हल्का प्रभारी केवल चुप्पी साधे हुए थे।