नेगुरा कांड : पुलिस कि गंभीरता पर ग्रामीणों का सवाल, डर के साये में हो रहा मंदिर में पूजा पाठ, मस्जिद पर मानक के विपरीत बज रहा लाउडस्पीकर
गांव में सुरक्षा के लिए लगी है पीएसी, फिर भी अजान के समय बज रहा लाउड स्पीकर
घटना कि जानकारी लेने पहुंचे सैयदराजा विधायक ने पूछा मस्जिद पर कैसे बज रहे लाउड स्पीकर

Chandauli news : सदर कोतवाली के नेगुरा गांव में मंदिर पर आने जाने के मामले में हो रही छीटाकशी कि शिकायत के बाद भी पुलिस गंभीर नहीं हुयी। जिसके बाद मारपीट व हत्या जैसी घटना हो गयी। कोतवाली पुलिस कि लापरवाही से गांव मुने अब पीएसी कैम्प कर रही। मामला गंभीर होने के बाद भी सदर इंस्पेक्टर लापरवाह बने हुए है। लापरवाही का आलम यह है कि एक तरफ मंदिर पर आज तक सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए। जबकि गांव के मस्जिद पर चार चार कि संख्या में बज रहे लाउड स्पीकर पर अजान हो रहा है।
घटना कि जानकारी के बाद शनिवार को ज़ब सैदराजा विधायक सुशील सिंह, धानापुर प्रमुख अजय खलनायक, सकलडीहा प्रमुख अवधेश सिंह के साथ पहुंचे हुए थे. घटना के बाबत उन्होंव जानकारी लिया इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के गंभीरता कि असलियत ज़ब विधायक से बताया उसके बाद वहां पर मौजूद इंस्पेक्टर केवल यह कहते दिखे कि दिखवाता हूं इसे। एलआईयू कि टीम ने पुस्ट किया किया कि तीन तीन हार्न बज रहे है। विधायक ने कहा कि घटना को आज आठ दिन हो गए और यह भी नहीं देख पाए कि कितना लाउड स्पीकर या हार्न बज रहा है।

पुलिस कि लापरवाही पर तमतामाये विधायक ने कहा कि मंदिर पर भी चार लाउडस्पीकर लगवाकर हनुमान चालीसा बजावाया जाय फिर माहौल कि दुहाई देते फिरेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर पर आज भी दिनभर मुस्लिम पक्ष का जमावड़ा है। इसके बाद विधायक ने खुद मौके तक जाकर देखा जिसकी वजह से विवाद उत्पन्न हुआ है।
मंदिर के आस पास गैर हिन्दू पक्ष के लोगों का साम्राज्य स्थापित है जो ग्राम सभा व खलिहान कि जमीन पर स्थित है। मंदिर का शिखर कलश आज तक स्थापित नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि आम के पेड़ कि एक डाल गैर हिन्दू पक्ष द्वारा नहीं काटने दिया जा रहा।मंदिर को सुरक्षित करने के लिए विधायक ने जिला प्रशासन जमीन नापी कराकर बाउंड्री व मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिए आश्वस्त किया। वहीं सुरक्षा ब्यवस्था के क्रम में शाम तक कैमरा लगाने कि बात इंस्पेक्टर ने विधायक से बताया।
अभियान चलाकर हटाया जायेगा लाउडस्पीकर : एसडीएम
मंदिर व मस्जिद पर लाउडसीपकर बजाने का एक तय मानक है। जो 80 डीसेबल है। इसके बाद जहाँ अधिक क्षमता के स्पीकर व हार्न लगे है उसे अभियान चलाकर उतरवाया जायेगा.. दिब्या ओझा एसडीएम सदर