
2020 के बाद से आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव हो गया था खारिज
Chandauli news: कोविड काल के समय से चन्दौली मझवार स्टेशन से आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव बन्द कर दिया गया था। जिसकी मांग कोविड समाप्त के बाद उठने लगा। जिसकी शुरुआत डीडीयू नगर की विधायक साधना सिंह ने पत्राचार के साथ किया।


इसके बाद से लगातार यह मांग उठ रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री से लेकर वर्तमान विधायक व सपा सांसद ने भी रेल मंत्री से मिलकर जनसमस्याओं से अवगत कराया था। इस पर रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव ने मझवार स्टेशन पर 28 जनवरी से दून अप व डाउन के ठहराव को मंजूरी देते हुए इसकी जानकारी राज्य सभा सदस्य साधना सिंह को दिया। ट्रेन ठहराव की जानकारी होते ही नगर वासियों में हर्ष ब्यक्त किया।