जूनियर अधिकारी भी जान रहे साहब नहीं उठाएंगे फोन, पीड़ित किससे करेगा शिकायत

Chandauli news : मुख्यमंत्री ने डीएम एसपी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को सीयूजी खुद रिसीव करने का निर्देश दिये है। लेकिन यहां अधिकारी फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाते। किसानों ने खेती के पीक समय में समस्या से अवगत कराने के लिए संबन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर रहे है तो वह फोन उठाने की जहमत नहीं उठा रहे। इसके पीछे का कारण यह है की अधिकारियों को भी पता है की उनकी शिकायत जिससे करेंगे वह वरिष्ठ अधिकारी खुद भी फोन नहीं उठाएंगे।

मंगलवार को किसान दिवस में आये किसानों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। किसानों ने कहा की बिजली की लगातार ट्रिपिंग हो रही, लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है। धान रोपाई के लिए पानी की आवश्यकता है लेकिन टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा, समितियों से खाद नहीं मिल रहा। निजी दुकानदार ओवर रेट पर खाद दे रहे। इन समस्याओं से शिकायत के लिए जिम्मेदार को ज़ब फोन लगाइये तो कोई उठाएगा ही नहीं। ना ही फिर कभी किसी अधिकारी ने काल बैक करता है। हलांकि साहब के स्वाभाव की विपरीत बातें किसान कर रहे थे. लेकिन हुजूम की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अपने मातहतों को दिशा निर्देश दिया कि किसानों कि समस्या को अधिकारी गंभीरता से लें।
समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान करें, खानापूर्ति ना करे। उन समस्याओं का समाधान निकाल कर निराकरण करे तथा प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करें तथा मौके पर किसानों से वार्ता करे ताकि वास्तविक समस्याओं का पता चल सके, समस्याओं का समाधान कराते हुए अगले दिवस तक आख्या फोटो के साथ प्रस्तुत करे। बैठक के दौरान किसानों ने बारिश के मौसम जहरीले जीव जंतु के काटने का खतरा अधिक रहता तो उसके उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैबीज दवा के साथ पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही ।जिसपर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने किसानों को अवगत कराते हुये कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रो पर यह सुविधा उपलब्ध है।