पुलिस ने कंदवा लूट का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Chandauli news: कंदवा में कैशपार एजेंट से पांच दिन पूर्व बरहनी के पास हुए लूट का क्राइम व कन्दवा पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिसमें चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए लूट कि मोटरसाईकिल, लैपटॉप को बरामद किया है। लूट कांड में पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि पैसा के विषय में कैश पार में काम कर रहे एक ब्यक्ति ने मुखबीरी कि ठीक। जबकि पुलिस इसे दूसरे एंगल से जांच कर रही ठीक।

घटना कि जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि अमड़ा के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। उसी समय दो युवक मोटर साईकिल से आये. जिन्हे पुलिस ने रोका तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगा। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को गाड़ी में बैठा लिया। थाने ले जाकर पूछ ताछ किया तब युवको ने अपना नाम मोनू यादव पुत्र भरत यादव निवासी शिवराजपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर व आकाश यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी रामपुर थाना अदालहाट। इसके साथ ही यह सब कैशपार एजेंट से लूट कि बात स्वीकार करते हुए कहा कि और दो ब्यक्ति पीछे से आ रहे है। कुछ समय पश्चात तथा अमड़ा तिराहे से दो अन्य अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम बहादुर यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी जगरनाथपुर व अरविंद पटेल पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह निवासी नैपुरवा थाना चुनार बताया। एन सभी ने कैश पार एजेंट से लूट के समय सफेद अपाची से पीछा करते हुए घटना को अंजाम दिए थे। अजय यादव ने ही बताया कि प्रतीक सिंह वसूली का काम करता है. जो आज भी लाखों रूपये लेकर जा रहा है। उसने ही लोकेशन देते हुए छीनने के लिए लगाया था।