घर से बाहर बुलाकर गोलियों से कर दिया था छलनी
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के लिए मार रही हाथ पैर
Chandauli news : मुगलसराय के धरना गांव में सोमवार की देर रात गोलियों से जिम संचालक को छलनी कर मौत के घाट उतारने वाले बदमाशों पर एसपी ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है।
धरना निवासी अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी ग्राम धरना को बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मार दी गई थी। जिसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू की मृत्यु हो गई थी।
मृतक के परिवारजनो के तहरीर पर आधार पर मु.अ.सं. 368/2025 धारा 3(5), 103(1), 324(2), 352 बीएनएसएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू पुत्र सोमारू रामशास्त्री यादव, ब्रिजेश यादव पुत्र बाबूलाल सहित अन्य 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम लगाया गया है। इसके साथ ही अब इन सभी पर 25000-25000 रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया है।