आधी रात में गोली की आवाज से दहशत, मौके पर पहुंचे एसपी
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के लिए मार रही हाथ पैर

Chandauli news : अलीनगर के डिहवा में सोमवार की देर रात गोलियों की आवाज कुछ दूर तक सुनाई दिया। कुछ देर बाद पता चला की एक ब्यक्ति को लक्ष्य कर बदमाशों ने गोलियां बरसाते हुए उसके पूरे शरीर को छलनी कर दिए। आनन फ़ानन में ट्रामा सेंटर ले गये. लेकिन चिकित्सकों ने ईलाज के पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकरी के बाद पुलिस मौके और पहुंची। हत्या की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये। अब बदमाशों को पकड़ने के लिए आस पास के सीसी टीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के लिए हाथ पांव चलाना शुरू कर दिए है।

जानकारी के अनुसार डिहवा निवासी अरविन्द यादव मुगलसराय में ब्यायामशाला का संचालन करता है। जहाँ पिछले दिनों किसी से पैसे के लेन देन को लेकर तू तू मै मै हुआ था। सोमवार को बदमाश पहले उसके घर गये जहाँ से पता चला की अभी वह अपने जिम पर है। तभी रात्रि में मोटरसाईकिल से कुछ लोग मुगलसराय उसके दुकान पर आये और उसे आवाज़ लगाए। अरविन्द जैसे ही से बाहर आये तब तक दो लोंगो ने लक्ष्य करते हुए गोली चला दिया। लगभग पांच से छः गोली अरविन्द को लगी। इसके बाद वह घटना स्थल पऱ ही गिर गया। जिसके बाद मोटरसाईकिल सवार बदमाश निकल लिए।
गोली की आवाज सुनकर परिजन और आए पास के लोग जुट गये तब रखा बदमाश भाग चुके थे। आनन फानन में लोग ट्रामा सेंटर लेकर भागे। इसके साथ इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। कुछ ही देर में एसपी भी पहुंच गये।अब तक शराब पकडकर अलीनगर पुलिस को नंबर एक पर पहुंचाने में मदद करने वाली सर्विलांस और स्वाट की टीम भी बीटीएस आदि से बदमाशों तक पहुंचने के लिए ऊर्जा खर्च कर रही है। अब घटना का खुलासा कितने दिन में होगा यह इलेक्ट्रेनिक साक्ष्य के उपर है।