शासन के देर रात्रि ट्रांसफर सूची में हर्षिका सिंह को बनाया गया प्रयागराज सीडीओ

Chandauli news : ” फ़लक को है ज़िद बिजलियाँ गिराने की. उधर हमें भी है धुन फिर वहीं आशियाँ बनाने की”। कुछ इस अंदाज में कार्य करने के लिए चर्चित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह का पदोन्नति हो गया। इसके बाद शासन ने देर रात्रि में 33 आईएस अफसर का तबादला किया। जिसमें इन्हे अब चंदौली से संगम नगरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम सदर का कार्य देख रही हर्षिका अपने कार्यकाल के दौरान अवैध कार्य करने वालों के लिए एक मुसीबत थीं। जांच में व्यक्ति गलत मिल गया तो फिर कोई दबाव इनके इच्छा शक्ति को डिगा नहीं सकता था। कुछ दिन के लिए सैयदराजा नगर पंचायत के प्रशासक कि जिम्मेदारी भी निभाया। उस दौरान अच्छे अच्छे के लिए मुसीबत बन गयीं थी। वर्षो से पीडब्लूडी कि जमीन पर कब्जा किये हुए सत्तासीन नगर पंचायत अध्यक्ष पति के आशियाने पर बुलडोजर चलावाने के दौरान किसी का दबाव काम नहीं कर पाया था। इसके साथ कि निर्वतमान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने एक विभाग में करोंडो रूपये के हेराफेरी कि जांच इनसे कराये थे। जिसमें हर स्तर के दबाव इनकी जाँच प्रकिया को प्रभावित करने कि कोशिश कि थी। लेकिन जिलाधिकारी के सपोट ने जांच को अंजाम तक पहुंचाया। इनके कार्य को देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सम्मानित कर चुके है।
