
440 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओभर का प्रस्ताव
Chandauli news: पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रही सड़क फिलहाल गुरुद्वारा तक 06 लेन की बनेंगी। इसके बाद जीटीआर ब्रिज व गोधना से चकिया तिराहे तक यह 04 लेन का ही बनेगा। यह सड़क निर्माण 2022 के डीपीआर पर 328 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।

मुगलसराय में पिछले एक सप्ताह से सड़क चौड़ीकरण के उहापोह को लेकर जनआक्रोश है। एक तरफ 06 लेन सड़क गोधना तक बनाये जाने की मांग करते हुए नगवासियों ने कई किमी लम्बा जुलुस निकाला। वहीं 06 लेन बनने में कई दुकानदारों के प्रतिष्ठान जद में आ जाएंगे। ऐसे में यह लोग अपने दुकान को बचाने स्वार्थ में 04 लेन सड़क बनाये जाने को पर्याप्त बताते हुए रैली निकाली। दोनों पक्ष के रैली व आंदोलन से मंगलवार को आम जनता को जलालत झेलनी पड़ी। कई यात्रियों के ट्रेन छूट गए। कुछ एम्बुलेंस भी इसमें फंसी रही। इन लोंगो को रोकने के में जाड़े के दिन में पुलिस को गर्मी का एहसास होने लगा। पुलिस पसीने से तरबतर हो गयी।
देर शाम तक ट्रैफिक ब्यवस्था को नार्मल करने में पसीना बहाने के बाद रात्रि में पुलिस ने ट्रैफिक ब्यवस्था खराब करने। जनआक्रोश भड़काने के मामले में 06 लेन कि मांग कर रहे 209 ब्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं 04 लेन का समर्थन करने के बहाने ट्रैफिक ब्यवस्था व जनआक्रोश भड़काने के मामले में 150 ब्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मामला अधिक तूल न पकड़ने पाए इसके लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने बताया कि यह सड़क 2022 के डीपीआर पर बन रही है। जो 11 किमी के इस निर्माण में 02 कार्ययोजना है। पड़ाव से गुरुद्वारा तक 06 लेन व सुबाष पार्क से जीटीआर ब्रिज, गोधना मोड़ से चकियां तिराहा तक 04 लेन बनाया जाना है। इसके अतिरिक्त शासन में जिलाधिकारी स्तर से 440 करोड़ रुपया की लागत से फ्लाई ओभर निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर को मंजूरी मिल जाने की स्थिति में यह सड़क 08 लेन कि हो जाएगी। 04 उपर व 04 नीचे।

