मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

Chandauli news : लगातार पुरवा हवा से किसानों के गेंहूँ कि फ़सल अभी खेत से घर नहीं आ पाया है। इसके साथ ही एक बार फिर से मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है। आगामी दो दिनों तक भारी बारिश व वज्रपात के लिए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है। जिसमें चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र सहित एक दर्जन जिले में शामिल है। पहाड़ों पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुयी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 40 से 50किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से आंधी चलने कि संभावना है।

जबकि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
वहीं सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में आंधी चलने कि संभावना है