पांच थाना के प्रभारी बदले, अर्जुन को पुरस्कार

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंगलवार को पांच चार थाने के प्रभारी को बदल दिए। इसमें कंदवा थाना से इंस्पेक्टर दयाराम गौतम को चकरघट्टा भेजा गया। कंदवा का प्रभार पुलिस लाईन में सेवा दे रही महिला एसओ प्रियंका सिंह को भेजा गया है। प्रियंका कंदवा थाना के दूसरी महिला प्रभारी होंगी।

इसके साथ ही डेढ़ माह के कार्यकाल में अर्जुन सिंह को पुरस्कार देते हुए शाहबगंज थाना से चकिया कोतवाली का चार्ज दिया गया। सकलडीहा इंस्पेक्टर हरिनारायण पटेल को शाहबगंज भेजा गया। चकिया कोतवाली का चार्ज देख रहे मुकेश कुमार को सकलडीहा भेजा गया है।