35 गांव का थाना एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट व हत्या का प्रयास

Chandauli news : जनपद के बार्डर पर स्थिर 35 गांव का थाना कन्दवा जहाँ आधार दर्जन से अधिक दरोगा व एक इंस्पेक्टर के तैनाती के बाद भी अपराध तेजी से बढ़ रही है। चोरी के एक दर्जन मामलोन के बाद अब लूट कि घटना भी हो गयी। यहां तक कि गोलीबारी भी हो गयी। आरोपी नामजद हो गये जिनकी पहचान भी हो गयी. लेकिन किसी भी एक मामले का खुलासा पुलिस कर नहीं पायी है। यहीं नहीं यहां फरियाद सुनने का एक अलग क़ानून है। जहाँ जाति के आधार पर शिकायत में पुलिस दिलचस्पी रखती है।

जिले के 15 थानों में सबसे छोटा थाना इलिया है. जहाँ 28 गांव है। दूसरे नंबर का थाना कंदवा है जो 35 गांव का थाना है। जनपद का बार्डर होने के कारण 35 गांव क्षेत्र के बीच दो चौकी ककरैत व रामपुर बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सूत्रों कि माने तो इस समय प्रार्थना पत्र पर जाति के हिसाब से सक्रियता दिखायी जा रही है। जिसके कारण पुलिस व जनता के बीच संवाद नगण्य हो गया है। आये दिन जहाँ गौ तश्कर पैदल व पीकप से गौ वंश को पार करा रहे है। वहीं शराब तश्करी भी जमकर हो रही है। महिलाएं घास से भरी डलिया में शराब लेकर ककरैत घाट पार करा रही है। हलांकि इन सभी पर साहब का विशेष कृपा है। जानकारों का कहना है कि साहब यह कह कर आँख बंद कर दे रहे कि गरीब है. बच्चों का भरण पोषण कर रही है।
कंदवा में चोरी कि घटना एक नजर में…
विभिन्न गांवों में अब तक चोरी की एक दर्जन से ज्यादा चोरी कि घटना घटित हुई है। जिसकी सुराग पुलिस नहीं लगा पायी है। केस केस 1- कंजेहरा गांव में 6 जनवरी की रात वीरेंद्र गोंड के घर में घुसकर 50 हजार रुपए नकदी और सोने का मांग टीका,झुमका व चांदी की पैंजनी और पायल के साथ पीतल का गागर,थाली लोटा आदि वर्तन के साथ कीमती साड़ियों पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 2- 13 जनवरी के शाम पशु आश्रय स्थल के समीप मोटरसाईकिल सवार हमलावरों ने बरहनी के युवराज सिंह को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गयीं. यहां तक कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच पुलिस को भी लगाया लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा।
केस 3-3 फरवरी की रात असना गांव में मां काली मंदिर का लोहे का दरवाजा तोड़कर माता का चांदी का मुकुट व छत्र व पीतल के घंटों के साथ दानपेटी तोड़कर उसमें पड़े दान के पैसों पर हाथ साफ कर दिया।वहीं चोर जाते जाते मंदिर में लगे सीसी कैमरे के डीवीआर को उठा ले गए।
केस 4- 8 फरवरी को बरहनी में हलुआ सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों का कीमती सामान गायब कर दिया।
केस 5-14 फरवरी को चोरों ने कम्हरिया शिव मंदिर को निशाना बनाया था और 63 किलो ग्राम के पीतल के तीन बड़े घंटों के साथ दर्जनों छोटे घंटों के साथ दानपेटी तोड़कर उसमें पड़े दान के पैसों के साथ दो फेस की मोटर पर हाथ साफ कर दिया था।
केस 6- 04 मार्च को आरंगी व दरौली गांव में चोरों ने अपना कारनामा दिखाया। दरौली में शिवपूजन यादव के घर चोरों ने धावा बोला जिसके बाद कपड़ों से भरा बॉक्स उठा ले गये। जिसे घर से दूर खेत में महंगे कपड़े व उसमें रखा 6 हजार रुपया ले गये। दूसरी तरफ अरंगी में अलीहसन कि गुमटी का ताला तोड़कर पैसे कि पेटी व अन्य सामान ले गये।
केस 7- 28 अप्रैल को रेहडा भगवती मंदिर का घंटा खोल ले गये।
केस 8- 12 मई को कम्हरिया के जय कुमार सिंह के मशीन से डीजल पम्प, सफ्टिंग पुलिया व अरुण सिंह कि ट्रैक्टर ट्राली ले गये।
केस 9- 18 जून को कैश पार एजेंट को पीटकर लुटेरों ने 1.40 लाख रूपये, मोटरसाईकिल, लैपटॉप व मोबाईल छीन लिए। लेकिन पुलिस आज तक घटना का खुलासा करने में असफल है। जबकि पिछले दिनो डीआईजी वैभव कृष्णा ने अपराध गोष्ठी में कहा कि जो भी थाना प्रभारी लूट चोरी कि घटना का खुलासा करने में असफल है ऐसे लोंगो को अपने कुर्सी पर रहने नहीं दिया जायेगा।

क्या कहते है अधिकारी : पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि लूट के मामले में पुलिस गंभीरता से जुटी है। लुटेरों के निकट तक पहुंच भी गयीं है। जल्द ही यह लोग पुलिस के गिरफ्त में होंगे। अन्य अपराध के बारे में समीक्षा कि जाएगी।