टेंकर से तेल कटिंग करने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद
चार दिन तक हुई वसूली, पांचवे दिन छापेमारी, चर्चा का बाजार गर्म

Chandauli news : अलीनगर में ट्रेंकर से तेल कटिंग का खेल बदस्तूर जारी है। पुलिस के छापेमारी से एक दो दिन तक यह कार्य प्रभावित होता है. लेकिन चौथे दिन से यह अखाड़े के पहलवानों कि तरह धूल झाड़कर पुनः लड़ने के लिए तैयार होव वाले स्टाइल में सुचारु रुप पकड़ लेता है।

पिछले दिनों वर्षो से तेल कटिंग का खेल होता आ रहा है। जो पुलिस के राजस्व का अच्छा श्रोत है। सूत्रों कि माने तो तेल कटिंग के खेल मुने 8-10 लाख रुपया माह का जजिया कर के रुप में थाना प्रभारी को मिलता है। जिसके कारण पुलिस भी जानते हुए भी इसे पूर्ति विभाग के कंधे पर टाल देती है। पेट्रोल पम्प से लेकर कोटेदारों के यहां से सुविधा शुल्क बांधने वाला यह विभाग तेल कटिंग करने वालों से भी ठीक ठाक ले लेता है।
जिसका खुलासा पिछले दिनों अलीनगर थाने के चंद कदम कि दूरी पर सीओ डीडीयू नगर ने छापेमारी कर किया। जहाँ सैकड़ो लीटर डीजल व उपकरण बरामद हुआ था। तेल कटिंग के मामले में किरकिरी होने पर कार्यवाही के नाम पर इंस्पेक्टर के कारखास को मामले पर पर्दा डालने के लिए चकरघट्टा भेज दिया गया।
इसके बाद भी तेल कटिंग शुरू है इस बात कि जानकारी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक को मिल गयी। जिसपर अधिकारी द्वय ने पूछताछ के लिए तलब कर लिया। सब कुछ धड़ल्ले से होने के बाद भी मामले को झूठा साबित कर अपने आप को बिल्कुल साफ पाक बना दिए। लेकिन पुस्ट जानकारी के बाद एसपी ने उनके हाथों ही छापेमारी करा दिया। शनिवार को इंस्पेक्टर ने छापेमारी करते हुए 275 लीटर डीजल व तेल कटिंग का सामग्री पकड़ लिया। जिला पूर्ति के अधिकारियों को बुलाकर लिखा पढ़ी शुरू हो गयी।
तेल कटिंग का महीना लेने के बाद भी हुई छापेमारी, चर्चा का बना विषय : शनिवार को तेल कटिंग पर इंस्पेक्टर कि छापेमारी चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण कि सीओ के छापेमारी के बाद यहां के कारखास कमलेश पाण्डेय को चकरघट्टा भेज दिया गया है। वहीं पूरी जिम्मेदारी दूसरे कारखास रोशन यादव को दे दिया गया है। सूत्रों कि माने तो यह जिम्मेदारी अन्य स्थान से मिलने वाले राजस्व के लिए है। जबकि तेल कटिंग का कार्य चकरघट्टा से कमलेश पाण्डेय देख रहे है। यहां से जाने के बाद बकायदे उन्हें वहां कोई तकलीफ न होने पाये इसके लिए प्रभारी ने अपने एक पूर्व के परिचित चौकी इंचार्ज जो वर्तमान में चकरघट्टा में चौकी प्रभारी है उनको विशेष दायित्व सौंपा है। वहीं रहकर यहां के कार्य को सम्पादित करने कि खुली छूठ है। सूत्रों कि माने तो पिछले 15 जून से 19 जून तक यह उन स्थानों पर देखे गये थे।