
एक सप्ताह में चार दुकानों पर हाथ साफ
Chandauli news: आभूषण के दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने आस पास के जिलों में चोरी की घटनाओं के फुटेज को खंगाली थी इसके बाद इन अभी की पहचान हो पायी थी।

दिनांक 07.12.2024 की रात में जनपद गाजीपुर के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान से चोरी किये थे। 11.12.2024 की रात में एक से तीन बजे के बीच मजिदहा बाजार में सोने चाँदी की दुकान में पीछे के रास्ते से उतर कर दरवाजा तोड़कर तथा दीवार को ईट निकाल कर चोरी किये थे। 07.01.2025 को चन्दौली कस्बे से हम लोग सुनार की दुकान में सेंध लगाकर चोरी किये थे। 12.01.2025 को दो से तीन बजे के बीच रात्रि में मोहरगंज बाजार में गहने की दुकान का दरवाजा तोड़कर चुराये थे

अन्य आरोपियों का भी हो गया खुलासा:
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए तीन चोरों के अलावा चार भागने में सफल रहे। हलांकि उन सभी के नाम का भी खुलासा हो गया है। जिसमें खेम सिंह पुत्र सुखदेव 2. छविराम पुत्र डोंगर लाल 3. विद्या पुत्र मौफी राम 4. नरेश पुत्र जियाराम निवासी ग्राम भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूँ के रूप में हुआ है।
चोरों के पास से बरामदगी: पाजेब एक जोड़ी, कमरपेटी एक अदद मटमैले रंग में इस्तेमाली, एक अदद छोटा लोटिया,एक जोड़ी हाथ का कड़ा, मोटी पतली पाँच अदद चैन, विभिन्न वजन व डिजाइन की 12 जोड़ी पायल, तीन अलग अलग डिजाइन की सिंगल पायल,बचकानी कड़ा चार जोड़ी, बालचोटी एक अदद, हाथ का पंजा तीन अदद, चाभी छल्ला एक अदद, एक अदद चाँदी का सिक्का 1912 लिखा, एक अदद ब्रेसलेट, लाकेट, पैर की बिछिया व अंगुठी व एक ताबीज।
कम्बल बेचने के बहाने करते थे रेकी:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया फेरी लगाकर दिन में कम्बल बेचने के बहाने से दुकानों की रेकी करते थे। रात में चिन्हित स्थानों पर खासकर सोने चाँदी के दुकानों में शटर आदि तोड़कर चोरी कर लेते हैं। जहाँ चोरी कर लेते हैं वहाँ से भाग कर फिर दूसरी जगह ऐसा करते थे।