बथावर गांव में फावडे से प्रहार कर पत्नि को उतार दिया था मौत के घाट
आरोपी के सास ने सकलडीहा कोतवाली में दर्ज कराया एफआईआर
आरोपी पति ने कहा पत्नि के थे अवैध संबंध मना करने पर भी आदत में नहीं हो रही थी सुधार

Chandauli news : मंगलवार के तड़के सुबह सकलडीहा के बथावर गांव में एक ब्यक्ति ने अपने पत्नि कि फावड़ा से प्रहार कर हत्या कर दिया। ज़ब तक मौके पर पुलिस पहुंचती उसके पहले ही आरोपी पति फरार हो गया. हलांकि बहुत दूर तक भाग नहीं पाया। सकलडीहा पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी पति ने कबूल किया कि पत्नि के अवैध संबंध होने उसे माना करने के बाद भी आदत में सुधार न होने से आक्रोशित होकर यह कदम उठाया फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बथावर गांव के क्रीमकला (35 ) के हत्या कि जानकारी पुलिस को डायल 112 से मिली थी। मौके पर सीओ स्नेहा तिवारी , बलुआ व सकलडीहा कि फोर्स मौके पर पहुंच जांचा पड़ताल व कार्यवाही शुरू किया। पुलिस को पता चला कि मृतका के पति ने ही मौत के घाट उतार दिया। मौके से पुलिस आला कत्ल फावड़ा भी बरामद।अभियुक्त के गिफ्तारी को पुलिस कि टीम लगी थी। जिसे कुछमन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भगवान दास यादव पुत्र स्व0 जामवन्त यादव ने पूछताछ में बताया की उसकी मृतका पत्नी क्रीमकला का किसी व्यक्ति से अवैध संबंध था। समझाने बुझाने के बावजूद भी नही मान नही रही थी। जिसके कारण मैने उसको फावडे के पासे से सिर में मारकर उसकी हत्या कर दिया।