कीनाराम जन्मोत्सव : चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस , लगाए गये रात्रि विजन के कैमरे, स्मार्ट कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
700 पुलिस कर्मी दो शिफ्ट में देंगे बाबा के भक्तो को सुरक्षा
कीनाराम के नगरी कि शराब दुकान तीन दिन रहेंगी बंद

Chandauli news : अघोर परम्परा के जनक बाबा कीनाराम के जन्मस्थली रामगढ में 22 अगस्त से 24 अगस्त तक जन्मदिन मनाया जाता है. जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को भगवान भास्कर के पहली किरण व मां गंगा के पावन जल के अभिषेक से होगा। जन्मस्थली पर गैर जिला ही नहीं बल्कि गैर प्रान्त से भी भक्त व अनुआई जुटते है।

जिले का सबसे महत्वपूर्ण एस कार्यक्रम कि तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का धरातलीय निरिक्षण करने जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर अंतिम रुप देने पहुंचे थे. सकलडीहा एसडीएम के नेतृत्व में मेले कि तैयारी का जिलाधिकारी ने एक एक विन्दु पर जानकारी लिया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ स्नेहा तिवारी के सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का जानकारी लिए।

कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर पहले पार्किंग कि ब्यवस्था कि गयी है। पूरे स्थल पर 06 पार्किंग स्थल बनाये गये है। सूचना प्रसारण केंद्र 02 बनाये गए है। इसके साथ साथ पूरे मेला परिसर में 40 से अधिक नाइट विजन के कैमरे लगाए गए है. जिसकी निगरानी स्मार्ट कंट्रोल रूम मुख्यालय से होगी। इसके अलावा यातायात व्यवस्था केवल कार्यक्रम स्थल पर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में सक्रिय किया गया है। सकलडीहा चंदौली मार्ग के भोजापुर रेलवे फाटक, अलीनगर तिराहा, कुछमन रेलवे क्रासिंग, मथेला नहर, चहनिया मुगलसराय तिराहा, मोहरगंज चौकी सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात पुलिस कि ड्यूटी लगायी गयी है। मेला में आने वाले मजनूओं के लिए सिविल ड्रेस में महिला व पुरुष कर्मचारी लगाए गये है। शराब पीकर उपद्रव न करें इसके लिए क्षेत्र कि शराब दुकान बंद रहेगी।

इसके साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट डायवर्जन किया गया है। जो आज रात्रि से लागू होगा इसमें चहनियां चौराहा की तरफ से एवं धानापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो सराय रसुल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ जाना चाहते हैं वे सभी वाहन नवोदय विद्यालय बैराठ की पार्किंग में (खड़े/पार्क) होंगे। नवोदय विद्यालय से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी प्रकार का वाहन (ट्रैक्टर, बस, चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन) नहीं जायेंगे। सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नवोदय विद्यालय बैराठ में होगी। सड़क संकरी होने के कारण सराय रसूल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ तक जाने वाली सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होंगे। चहनिया चौराहा की तरफ से एवं सैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया, जो गुरेरा एवं पलिया की तरफ से बाबा कीनाराम मठ को जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन टैम्पू स्टैण्ड तिराहा / यूनियन बैंक रामगढ़ तक ही जा पायेंगे। टैम्पू स्टैण्ड तिराहा / यूनियन बैंक के आस-पास बनी प्राइवेट पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करेंगे, तथा टैम्पू स्टैण्ड तिराहा / यूनियन बैंक से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी भी दशा में नहीं जा पायेंगे। पलिया के तरफ से आने वाले ट्रैक्टर लोकनाथ महाविद्यालय, (आईटीआई कालेज के पास) खड़े/पार्क करेंगे। लक्ष्मणगढ से रंइया चौराहा होकर बाबा कीनाराम मठ की तरफ जाने वाली सड़क को इमरजेन्सी/कन्टीजेन्सी रूट बनाया गया है। इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।