अपर पुलिस अधीक्षक के पहल पर शुरू हुआ पहल
थाना प्रभारियों के मोबाईल पर दिखेगा प्रसारण
चकिया व वीआईपी गेट का सीसीटीवी शराब तश्करों पर रखेगा नजर

Chandauli news : शराब तस्करी के नाम से बदनाम जिले कि छवि बनाने के लिए नई तकनिक का उपयोग किया जा रहा है। अब ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी के आंख पर नींद आ जाएगी उसके बाद भी वह पूरी तरह देख सकेगा। इसमें पुलिस कि मदद इलेक्ट्रीनिक साक्ष्य करेगा।

कुछ दिन पहले जिले में 42 कैमरे लगाए गये है। यह अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ साथ जाम आदि पर निगाह रखेगा। लेकिन सोमवार को शराब तशकरी को लेकर जीआरपी व आरपीएफ के बीच हुए मारपीट के बाद जमकर किरकिरी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर कि अध्यक्षता में मुगलसराय अलीनगर, जीआरपी व आरपीएफ के प्रभारियों व सीओ के साथ बैठक कर तश्करों पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश दिया।
बिहार चुनाव में शराब कि खेप न पहुंच पाये इसके लिए थाना प्रभारियों कि नकेल कसी गयी। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ने चकिया व मुगलसराय के वीआईपी गेट के कैमरे को शराब तश्करों कि निगरानी के लिए सुरक्षित करा दिए। जिसकी मॉनिटरिंग स्मार्ट कंट्रोल रूम से होगी। वहीं दोनों थाना प्रभारियों के फोन पर सीधा प्रसारण होगा। अब कैमरे का रेंज वीआईपी गेट व चकिया तिराहे के शराब दुकान तक बढ़ाया गया है।