मंदिर के लिए चिह्नित हुयी जमीन, बनेगी बाउंड्री व लगेगा टीन सेड

Chandauli news: नेगुरा में मंदिर पर पूजा करने जाने वाले महिला व युवतियों से छेड़खानी के मामले में हुयी दो समुदाय के बीच के विवाद में ख़ूनी संघर्ष व हत्या के बाद माहौल पूरी तरह से संवेदनशील हो गया है। एक तरफ सपा के नेता तो दूसरे पक्ष में भाजपा के नेता पहुंच रहे है। विधायक, राज्य सभा सांसद के बाद अब सरकार के रुप में प्रभारी मंत्री तक घटना स्थल पर पहुंच कर हिंदू पक्ष का साथ दे रहे है।

मंगलवार को प्रभारी मंत्री संजीव कुमार गोंड नेगुरा पहुंचे थे। जिसमें मंदिर पर पूजा करने के दौरान छीटाकशी कारण बना। जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने जमीन की नापी कराकर बाउंड्री कराने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद बुधवार को लाव लश्कर के साथ राजस्व की टीम पहुंच गयीं थी। वहीं विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह भी पहुंच गए।

राजस्व की टीम नापी कर मंदिर के सामने व उत्तर दिशा में लगभग पांच फिट जमीन पर पत्थर नसब की कार्यवाही कर दिया। उधर तीनों विधायक शिव मंदिर पर पहुंच कर बकायदे रुद्राभिषेक किया। हर हर महादेव का नारा लगाया। चिह्नित जमीन पर बाउंड्रीवाल, मंदिर का सुंदरीकरण कराये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिसमें विधायक सुशील सिंह ने कहा की इस कार्य का शुभारम्भ गांव के लोंगो द्वारा किया जाना चाहिए। उसके बाद गांव के लोंगो ने देखते ही देखते चंदा इकठ्ठा करना शुरू कर दिया। इस दौरान अनुज सिंह, शरद सिंह , अखिलेश सिंह शांडिल्य, सचिन सिंह गोलू, आशुतोष सिंह, विवेक सिंह धीरज,दिलीप सोनकर, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे।