स्टेशन पर सीपीडीएस व वज्र कि टीम कर रही थी ड्यूटी गया रूट कि गाड़ी पर कल्लू तश्कर का शराब हो रहा था लोड – सूत्र
आरपीएफ कि स्पेशल टीम सूचना पर रोकने के लिए पहुंची, उसी दौरान हुआ मारपीट
आरपीएफ कमानडेंट के यहां दोनों दलों कि पेशी

Chandauli news : डीडीयू नगर स्टेशन कि सुरक्षा में लगे आरपीएफ व जीआरपी पुलिस शराब तश्करी को लेकर आपस में मारपीट कर ली. घटना कि जानकारी के बाद किरकिरी होने पर आरपीएफ कमानडेंट ने दोनों सुरक्षा एजेंसियों को तलब किये है।
शराब तश्करी व रेलवे सुरक्षा का हाल एस समय खस्ता चल रहा है. कारण कि स्टेशन कि आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के बीच शीतयुद्ध चल रहा था। जिसके कारण आरपीएफ अपनी एक टीम लेकर अलीनगर पुलिस के साथ काम कर रही थी। जिसमें कई लीटर शराब अलीनगर पुलिस ने पकड़ा। लगातार शराब तशकरों पर हो रहे कार्यवाही के बाबत जीआरपी से पूछताछ शुरू हो गया। फिर क्या था हालत ठीक कराने व दोनों एजेंसियों के बीच स्थिति सामान्य कराने में एक मिडिया कर्मी ने बड़ा सहयोग किया। कुछ दिन तक दोनों फिर से एक दूसरे के साथ हो लिए लेकिन मजबूती तो चाहे जैसी भी हो लेकिन रिश्ते टूटे धागे कि गांठ कि तरह हो गया। जिसका असर रहा कि रविवार को यह केवल आपसी मनमुटाव ही नहीं बल्कि मारपीट कि स्थिति मुने पहुंच गये।
सूत्रों कि माने तो गया रूट के एक्सप्रेस पर किसी कल्लू नाम के तश्कर का शराब चढ़ रहा था उस समय जीआरपी कि वज्र टीम मौजूद थी। शराब तश्करी रोकने के लिए लगी आरपीएफ कि सीपीडीएस टीम को सूचना मिल गया। जिसके बाद यह टीम डब्बे के अंदर दाखिल हो गयी। जिसके बाद दोनों सुरक्षा एजेंसी आपस में पहले बहसबाजी किये इसके बाद मारपीट शुरू कर दिए. घटना कि जानकारी आरपीएफ कि टीम अपने इंचार्ज को दी। आरपीएफ कमानडेंट ने दोनों एजेंसियों को तलब किए है।