अत्याधुनिक मशीन के सहारे दो दशक से जाम नाले कि सफाई शुरू
एसडीएम के पत्राचार का डीएम व सीडीओ ने लिया संज्ञान

Chandauli news : चंदौली कस्बा के नालों कि साफ सफाई का कमान नगर निगम वाराणसी के कुशल योद्धाओं ने साफ सफाई का कमान संभाला है। नगर निगम कि अत्याधुनिक मशीन कचारा व पानी सोखने वाला टैंक के अलावा पूरी मशीनरी के साथ यह सब मुख्यालय आये। जहां लगभग 20 वर्ष से जमे पड़े कचरे को निकाला गया।

नगर से होते हुए नेशनल हाइवे को पार कराने के लिए बने नाले कि सफाई 20 वर्ष से अधिक का समय हो गया साफ हुए। जिसके कारण धीरे धीरे नाले कि पुलिया पट चुकी है। जो हिस्सा बचा है उसी से पानी किसी तरह क्रास कर पता है। सामान्य दिनों में तो यह लोंगो के घरों का पानी निकाल लेता है लेकिन जैसे ही बरसात शुरू होती है नगरवासियों के लिए घरों में पानी घुसने का संकट खड़ा हो जाता है। इस समस्या को लेकर नर्ग पंचायत से लेकर एसडीएम स्तर के तेज तर्राक अधिकारियों ने केवल आश्वाशन कि घुट्टी ही जनता को पिलाई। जैसे ही बारिश का शुरू होरी है बेचैनी बढ़ने लगती है। यहां तक कि इसकी वजह से सदर तहसील से लेकर पुलिस अधीक्षक का आवास भी जलप्लावन का शिकार होता है। हलांकि इस बार यह समस्या कुछ कम होने कि उम्मीद उस समय जगी ज़ब सदर एसडीएम के द्वारा लगातार पत्राचार व बैठक का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लिया।
जिलाधिकारी व सीडीओ के पद पर तैनात आईएस द्वय ने समस्या को संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त से वार्ता कर इसे साफ कराने के लिए प्रयास किया। जिसके बाद बुधवार को यह कार्य शुरू हो गया। इसकी जानकारी होने पर नगर वासियो में खुशी छा गयी।