mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगारस्वास्थ्य

किसान दिवस में नहर चलाने पर किसान दे रहे थे जोर, अधिकारी सामंजस्य बनाने का दे रहे थे सलाह

गंगा नदी में पानी कि कमी से नहर का संचालन ठप

आधा जून बीतने के बाद भी नहीं पड़ पायी नर्सरी




Chandauli news : बुधवार को किसान दिवस कि बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। सामान्य रुप से इस बैठक में अधिकारियों के चहेते किसान ही इस बैठक में उपस्थित होकर उनके आवभगत के हिसाब से समस्या रखते है। लेकिन जून माह में हुई बैठक में दूर दर्ज से किसान उपस्थित थे। कारण कि 17 जून के बाद भी नहर में पानी का संचालन नहीं हुआ। जिससे किसान एक माह में तैयार होने वाली धान कि नर्सरी अभी नहीं डाल पाये है। ऐसे में धान कि फ़सल व रोपाई प्रभावित होने के आसार दिख रहे है।


बुधवार को एक स्वर में अपने पूरे वर्ष कि अमादनी पर ग्रहण लगता देख नहर में पानी छोड़े जाने कि जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट में उपस्थित हुए। जहाँ किसानों के इस मांग का उत्तर देने के लिए पहले से अधिकारी तैयारी कर लिए थे। हर कोई गंगा में जलस्तर कम होने कि जानकारी देते हुए आश्वास्त किया कि जैसे ही जलस्तर में वृद्धि होगी नरायणपुर पम्प चालू कर दिया जायेगा। किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं तथा वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। हालांकि पूर्व में बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी इस बार भी अपने आदत में बदलाव नहीं किये थे। ऐसे में उनके प्रतिनिधि को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेंगे अन्यथा आपके विरुद्ध शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पानी कि मांग के साथ ही देवरा, मरवतिया, मझगवा व देवरा माइनर का रेगुलेटर खराब चंद्रप्रभा राजवाहा फाल डैमेज होने की बात कही गई। इसपर उसे ठीक कराने के लिए कहा। इस दौरान उप कृषि निदेशक, एआर कोऑपरेटिव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ऊर्जा, सिंचाई, उद्यान सहित अन्य उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page