महुजी से सैयदराजा जा रहा था एजेंट, मारपीट कर किया लूट पाट
बरहनी के समीप बाइक सवरों ने रोककर 1.40 लाख नकदी, मोटरसाईकिल, लैपटॉप व मोबाईल लूट ले गये बदमाश
घटना कि जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ

Chandauli news : कंदवा में बुधवार को बदमाशों ने कैश पार कर्मी से 1.40 लाख नकदी, लैपटॉप मोटरसाईकिल व मोबाईल लूट लिए। भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी डायल 112 के साथ साथ कंदवा पुलिस को दी। हलांकि कंदवा पुलिस ने मामले को पूरी तरह से पहले इंकार कर दिया। लेकिन मामले कि जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंच गये। भुक्त भोगी को लेकर घटना स्थल का निरिक्षण करते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस स्वाट टीम को भी भेजा।

जानकारी के अनुसार प्रतीक सिंह कैशपार का एजेंट है क्षेत्र मे व्यवसाय करने वालों को ब्याज पर धन उपलब्ध करता है। जिसकी वसूली सप्ताह मे करता था ।इसी क्रम मे प्रतीक बुधवार वसूली कर सैयदराजा जा रहा था तभी बरहनी के समीप तीन अज्ञात बाइक सवारों द्वारा एजेंट को रोककर छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया। जाते जाते छिनैती की घटना को अंजाम देने वालों ने प्रतीक को मारपीट कर घायल भी कर दिया गया है। हलांकि लूट के बाद मारपीट कि बात किसी के गले के नीचे उतर नहीं रही है। घायल अन्य बाइक सवार की मदद से पुलिस के यहां पहुंच आप बीती बताते हुए छिनैती के संबध मे लिखित तहरीर दिया गया है। घटना उस समय हुई ज़ब पुलिस के पैदल गश्त का यह समय होता है। लेकिन बॉर्डर के थाने पर प्रभारी कमरे से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते। गश्त के नाम पर केवल शराब कि दुकान तक पहुंच फोटो खिंचा अपने कमरे में चले जाते है।
क्या कहते है अधिकारी : इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि लूट कि घटना का पीड़ित ने तहरीर देते हुए लाठी से पिटे जाने कि बात बताया है। अब लुटेरे डंडा लेकर आये थे इन अभी कारणों का जांच कराया जा रहा है।