
Chandauli news : मुगलसराय के रौना गांव में आधी रात को मिट्टी कि खुदाई कर बेचने वालों कि शिकायत का एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम को मौके पर भेज कर मिट्टी खुदाई कर रहे जेसीबी को मुगलसराय कोतवाली के हवाले कर दिया। एसडीएम के लगातार कार्यवाही से ऐसे कार्य में लिप्त लोंगो में हड़कंप मचा हुआ है।
सकलडीहा में लगभग दो वर्ष तक जेसीबी व ट्रैक्टर के लिए मुसीबत बने एसडीएम अनुपम मिश्रा का निर्वतमान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने मुगलसराय ट्रांसफर कर दिया। जमीनी विवाद में यह तहसील जनपद के सभी तहसीलों को पीछे छोड़ चुका है। मुगलसराय कि स्थिति यह है एक ही जमीन को प्लाटर कम से कम चार से पांच लोंगो को बेचे है जिसके सभी दावेदार है। आये दिन ऐसे मामले थाने पर आते रहते है। अवैध कालोनी निर्माण के साथ साथ मिट्टी खुदाई का कार्य जोरों पर है। जिसमें रात्रि के 12 बजे मिट्टी खुदाई का कार्य हो रहा था। जिसकी जानकारी के होने के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम भेजकर जेसीबी को पकड़कर मुगलसराय थाने को सौप दिया।