गंगा, पूर्वांचल व ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जिला
कीनाराम मेडिकल कालेज में लगेगा बाबा की भव्य मूर्ति

Chandauli news : चंदौली से राजधानी तक पहुंचने के लिए जल्द ही सुगम रास्ता बनेगा। अब घंटो कि दूरी चंद मिनट में पूरी होने वाली है। इसके लिए सरकार तैयारी कर ली है। उक्त बातें गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने जानकारी साझा किया।
उन्होंने कहा कि जिला क़ृषि प्रधान है। ख़ासकर धान के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित है। यहां के किसानो को खाद पने कि किल्लत न होने पाये इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही क़ानून ब्यवस्था सुदृद्ध हो गुंडा,माफिया किसी भी स्थिति में पनपने न पाये इसके किये पुलिस के अधिकारियों को बताया गया। प्रदेश के सबसे अंतिम छोड़ का जिला होने से विकास कि गति तेज करने क्व लिए निर्देशित किया गया है। जिले में क़ानून का राज हो। वहीं विकास कि गति और तेजी पकड़े इसके लिए जिले को तीन तीन एक्स प्रक्सप्रेसवे दिया गया।

अब लखनऊ पहुंचने का रास्ता आसान होने जा रहा है है। इसके तहत पूर्वांचल एक्सपप्रेसवे जो लखनऊ से गाजीपुर तक बनी है. अब इसका विस्तार करते हुए चंदौली से शक्तिनगर तक बनेगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से प्रयागराज तक बनी है। अब इसका विस्तार करते हुए मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी चंदौली होते हुए गाजीपुर तक जाएगी।

ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे वाराणसी से चंदौली होते हुए रांची तक जा रही है। इसके निर्माण का कार्य प्रारम्भ है। जबकि विकास के क्रम में डबल इंजन कि सरकार पहले से कई योजनाएं संचालित कि है। वाराणसी से चंदौली तक रिंग रोड जिले के विकास का एक उदाहरण है। मेडिकल कालेज जो बाबा कीनाराम के नाम से संचालित है। उक्त कालेज में बाबा कि मूर्ति लगाने का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने दिया था जिसकी स्वीकृति दी गयी। इसके साथ ही जिला न्यायालय निर्माण कि मांग वर्षो से चल रही रही जिसे बनवाने कि सहमति देते हुए 200 करोड़ रुपया स्वीकृत किया गया।