टीरों गांव में 50 रूपये में कोचिंग पढ़ाता था आरोपी टीचर
आरोपी भी नाबालिक, बाल सुधार गृह भेजा गया

Chandauli news: गांव घर के छोटे बच्चों का शिक्षा कि गुणवत्ता ठीक करने के लिए एक युवक बच्चों को 50 रूपये में पढ़ाता था। जिसमें गांव के छोटे छोटे लडके लड़की पढ़ते है। इसी में एक छात्रा के साथ तथाकथित शिक्षक ने दुष्कर्म कर दिया। जिसके खिलाफ शिकायत थी उसे पुलिस ने सोमवार कि रात्रि में टिरों गांव कि पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नौ वर्षीय बालिका शहाबगंज क्षेत्र के टीरो गांव में कोचिंग पढ़ने जाती थी। रविवार की शाम को जब कोचिंग पढ़ने गयी उसी समय एकांत पाकर किशोर कोचिंग टीचर ने दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर परिजनों को यह बात बताई। परिजन बच्ची के साथ शहाबगंज थाना पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 65 (2), 5 एम, 6 के तहत अभियोग पंजीकृत बालिका का महिला पुलिस के देखरेख में मेडिकल कराया। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से कहीं भग गया था। जो घर जाकर वहां से कुछ पैसे और कपड़े लेकर बाहर कहीं जाने के फिराक में था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।