एक माह के अंदर सरकारी कार्यालय से लगातार दूसरी चोरी
पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण में लापरवाही आ चुकी है सामने

Chandauli news : सामान्य दिनों में चोरी कि घटनायें ठण्ड के दिनों में होती है। लेकिन वर्तमान में चोर सदाबहार जैसे हो गये, किसी भी मौसम में यह अपना काम कर ले रहे है। चोरी कि लगातार बढ़ रही घटना का खुलासा करने में पूरी तरह से पुलिस पूरी तरह से विफल है. यह बात अलग है कि अपनी सक्रियता शराब कि दुकान पर सेल्फी लेकर दर्ज करा रहे है।

क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में लगभग लाखों कि चोरी हुई है। इसमें एक चोरी भोजापुर ग्राम सभा के किरण पुर में श्रवण राम के घर चोर पीछे के रास्ते घुसे। घर में अकेले सो रहे श्रवण कि पत्नी बच्चों के साथ मायके गयीं थी। उधर कमरे में रखा लोहे का बॉक्स चोर ले गये। जो कुछ दूर खेत में ढूंढ़ कर कर उसमें रखा अंगूठी, चैन व पैसा लेकर भाग गये।
वहीं दूसरी तरफ धरहरा में चोरों ने एक माह में यह दूसरी बड़ी चोरी किया है। 30 मई कि रात्रि धरहरा बीआरसी से कम्प्यूटर, कुर्सी, इन्वर्टर, बैटरी सब उड़ा दिए थे। जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पायी। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के औचक निरीक्षण में भी यह बात सामने आयी है। तब तक रविवार कि रात्रि में चोरों ने आयुष्मान आरोग्य केंद्र का ताला तोड़ फ्रिज, इन्वर्टर, बैटरी, कुर्सी सब उड़ा ले गये।