
नवयुवक दल की टीम ने जिलाप्रशासन टीम को हराया
Chandauli news: तहसील समाधान दिवस में फरियाद सुनने पहुंची जिलाप्रशासन समाधान दिवस के बाद क्रिकेट मैच खेलने नौगढ़ के भेड़ा फॉर्म पहुंच गयी। जहाँ जिलाप्रशासन बनाम नव युवक दल की टीम बनी। दोनों टीम के बीच 15 ओवर का क्रिकेट मैच हुआ।

जिलाप्रशासन की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सेवानिवृत्त के नजदीक पहुंच चुके अधिकारियों को क्रिकेट के प्रति उत्साह को जिलाप्रशासन की टीम में जगह दिया गया। बल्लेबाजी में ओपनिंग करने पिच पर उतरे पुलिस अधीक्षक ने 02 गेंद पर ही प्रवेलियन वापस हो लिए। इसके बाद जिलाप्रशासन की टीम ने 09 विकेट खोकर 95 रन बनाया।

जबाब में उतरी नवयुवक दल की टीम ने 11 ओवर में 07 विकेट खोकर 96 रन बनाकर जिलाप्रशासन की टीम पर विजय हासिल किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से मन मस्तिष्क दोनों स्वस्थ्य रहता है। इस तरह के आयोजन से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।