टाटा मैजिक, रेफ्रीजरेटर के साथ चार चोर भी गिरफ्तार

Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन घरों में चोरी कि घटना का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस को चार चोर भी मिले। इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में इन्वर्टर बैटरी, कम्प्यूटर आदि सामान मिला है।

चोरी कि घटना का खुलासा करते हुए सीओ डीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने जानकारी दिया कि थाना मुगलसराय कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक टाटा मैजिक को रोका गया जिसका कागजात जांच के लिए ज़ब पुलिस ने माँगा तो यह सब कुछ ठीक बता नहीं पाया। इसके बाद पुलिस कड़ाई से पूछा तब मैजिक के चोरी होने कि बात पता चला। पुलिस ने थाने लाकर ज़ब पूछ ताछ शुरू किया तब परत दर परत चोरी कि घटना खुलने लगी। पकड़े गये चोरों के पास से 18 बैटरा, 08 इन्वर्टर, 04 कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, 04 मानिटर , 01 लैपटाप, 03 कुलर, 03 रेफ्रीजरेटर, 01 कुर्सी, 01 आलमारी लोहे की , 01 साउण्ड सिस्टम , 01 स्टैण्ड पंखा, 01 मैजिक ACC TATA , एक लोहे का राँड मिला। पकड़े गये चोरों में कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर। रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी। संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0पतिराम प्रसाद निवासी ग्राम बिलारीडीह महेवा थाना अलीनगर। पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुर का है। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि यह सभी लोग पंचायत भवन, स्कूल व आयोग्य केंद्र से चोरी करते है।