हत्या के बाद परिजनों के तहरीर पर गोपाल व उनके मामा सहित 06 के नाम कराया गया था मुकदमा

Chandauli news: धानापुर में राजकुमार यादव उर्फ मुटन यादव का हत्या हुए 15 दिन बीत गए। पुलिस हत्यारोपितों कि गिरफ्तारी को लेकर जल्द ही गिरफ्तारी होंगी वाली अपनी राग अलाप रही है। लेकिन अभी तक केवल शरणदाता के रुप में शामिल ब्यक्ति को गिरफ्तार कर पायी है।
पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धानापुर थाना में मु.अ.सं. 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2) बीएनएस पंजीकृत कराया है। इसमें शरणदाता के द्वारा हत्यारोपितों कि पहचान होने पर गोपाल, अभिषेक व विशाल पासी पर पहले ही ₹25000 का ईनाम घोषित कर चुके है। इसके बाद भी गिरफ्तारी न होने पर अब राघवेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० राममूरत सिंह नि०-शिवपुर थाना भभुआ जनपद भभुआ व अखिलेश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह नि०-शिवपुर थाना भभुआ जनपद भभुआ कैमूर बिहार की गिरफ्तारी हेतु टीमों लगायी गयी है। अब इन लोंगो को भी ₹ 25000-25000 का ईनाम घोषित किया गया है।