चाँद के पार पहुंचने से पूर्व दरोगा सिपाही की एसपी ने काटी डोर, हो गए लाईन हाजिर
मुगलसराय कूड़ा बाजार चौकी के अंदर शराब पिलाने का वीडियो वायरल
Chandauli news : सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों पर निरंतर कार्यवाही करने वाली पुलिस खुद ही अपने नियम क़ानून को होली के रंग में भूल गयी। खुलेआम मुगलसराय कस्बा चौकी में शराब व बीयर कई पार्टी चली इसमें अधिकांश युवा रहे। इसकी जानकारी होने के बाद एसपी ने चौकी के सेकेण्ड ऑफिसर व कांस्टेबल को लाईन हाजिर कर दिया।

पुलिस चौकी में शराब पीने के बाद इन सभी ने होली के नाम पर खूब उत्पात मचाया। शराबा पीने के बाद उत्पात करने पर पुलिस के हवालात का खौफ हमेशा रहता है। लेकिन ज़ब जिससे डरना था वही सेनापति हो हो गया तो फिर सैनिक बेतरतिब हो गए। अपने पैसे से पीना हो तो शायद एक दो बोतल में टल्ली हो जाय। लेकिन यहां तो फ्री कई भी रही गंगा में हर कोई गोता, वाली कहावत सामने आयी क्षमता से अधिक लोंगो ने पीकर पूरी तरह से टल्ली ही नहीं हुए बल्कि चाँद पर जाने कई जिद करने लगे। उनके इस जिद से आने जाने वालों को काफ़ी जलालत झेलनी पड़ी। लेकि ज़ब पता चला कई आज के इस नागिन डांस के सेनापति ही कस्बा इंचार्ज है तो लोग दबी जुबान घर चले गए। हलांकि करतूत का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद तो पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने एसआई संतोष व कांस्टेबल शिवांशु सिंह को चाँद पर पहुंचने से पूर्व ही लाईन डोर काटते हुए पुलिस लाईन में रवाना कर दिया।