
स्टेशन पर अनियंत्रित भीड़, आरपीएफ व जीआरपी का छुटा पसीना
एसपी चन्दौली ने सुरक्षा की संभाली कमान, लगा दिए सिविल थानों की फोर्स
Chandauli news: दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 कि मौत के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी । जिससका असर स्थानीय डीडीयू नगर में देखने को मिला। ट्रेन से आवागमन करने वालों का रेला स्टेशन पर उमड़ पड़ा। जिसके कारण यहां भी स्थिति बेकाबू हो गयी। रेलवे के सुरक्षा की जम्मेदारी सभालने के लिए लगी जीआरपी व आरपीएफ की टीम का पसीना बाहर हो गया। जीआरपी व आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने मे हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा ब्यबस्था की कमान संभाली।

पुलिस अधीक्षक के कमान सम्भलते ही जनपद की फोर्स को सक्रिय कर दिया गया। मुगलसराय स्टेशन पर वरिस्ठ अधिकारी कैम्प शुरू कर दिए। पुलिस अधीक्षक के साथ साथ अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, सीओ,आशुतोष के साथ साथ मुगलसराय, अलीनगर, शाहबगंज, बलुआ की फोर्स तैनात के दी गयी।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे दल बल के साथ स्टेशन परिसर पर खड़े रहे।