
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के पहल पर बीएचयू में डॉक्टर ओमशंकर ने किया सफल ऑपरेशन
Chandauli news: नौगढ़ के सुदूर जंगल में पलास और तेंदू पत्ता से जीविकोपार्जन करने वाले गरीब शोषित मजलूमों को रोशनी देने का कार्य करने वाली बीएचयू के पुरातन छात्रों द्वारा मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने अमाव गांव के अनु का जिसके दिल के धड़कने में हो रही परेशानी का सफल ईलाज करा दिया। बीएचयू में बुधवार को लगभग दो घण्टे तक चले ऑपरेशन के बाद अनु पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

पूरी शरीर ठीक होने के बाद भी एक 12 वर्ष की मासूम बच्ची अस्वस्थ थी। कारण की उसके दिल में छेद था। इस बात की जानकारी गरीब मां बाप को तब हुआ जब उन लोंगो ने ईलाज के लिए कई अस्पताल पहुंचकर अपने सामर्थ्य के हिसाब से ईलाज शुरू किया। उसी ईलाज के दौरान जांच में पता चला कि अनु के दिल में छेद है। इसके बाद तो परिजन अपने बेटी को लेकर चिंतित हो गए। इन सभी ने शहाबगंज में गरीबों को रोशनी देने का वीणा उठाये मातृभूमि सेवा ट्रस्ट शिविर में पहुंचकर अपने बेटी के ईलाज का गुहार लगाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने बीएचयू के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा.ओमशंकर से मिलकर बच्ची के ईलाज का पहल शुरू किया।

बुधवार को सर सुन्दर लाल चिकित्सालय स्थित कैथ लैब में दिल में छिद्र की बीमारी का सफल आपरेशन किया।सफल आपरेशन के बाद डा.ओमशंकर ने बताया कि अब दिल में छिद्र की बीमारी का ईलाज बिना चीरा लगाये,बहुत ही सुरक्षित तरीके से होता है। जिसमें मरीज को कोई परेशानी नहीं होती और मरीज आपरेशन के तत्काल बाद अपना सारा काम सामान्य तरीके से करना शुरु कर देता है डा.ओमशंकर ने कहा कि ये आपरेशन इतना सहज और शानदार होता है कि मरीज तक को विश्वाश ही नहीं होता कि उसका आपरेशन हो चुका है।जबकि पहले ये प्रक्रिया काफी जटिल और मंहगा था।