रात्रि गश्त में गये थे सैदराजा के दो सिपाही
बैंक के पास बैठे दो लोंगो को टोकने पर हुयी थी मारपीट
इस्पेक्टर दोनों पक्ष को मैंनेज करने में गुजार दिए दिन
गुंडागर्दी करने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही : एसपी

Chandauli news : सैदराजा में रविवार की रात्रि दो मनबढ युवकों ने गश्त पर निकले दो पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व लूट केवल इस बात पर किये कि सिपाही ने बैंक के पास खडे होने पर उन सभी को टोक दिया। यह बात इतना नागवार लगा की दोनो युवकों ने दो सिपाहियों को लात घुसे से मारे। यहां तक की उन सभी का मोबाईल भी छीन ले गये। हलांकि इसके बाद भी हौशले का परिचय देते हुए सिपाहियों ने एक को थाने ले आये। लेकिन पूरे दी इंस्पेक्टर अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों पर कार्यवाही करने की बजाय पंचायत कराने में लगे रहे।

पुलिस अधीक्षक रात्रि गश्त का कंट्रोल से सूचना रात्रि में मंगाते रहते हैं। इसी क्रम में सैदराजा कस्बा में भी थाने के दो सिपाही गश्त में निकले थे। उसी दौरान बैंक के पास दो लोग खडे थे। दोनों ने इन लोंगो को बैंक के पास खड़ा होने पर टोक दिया। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। सूत्रों की माने तो जिस समय घटना हुआ उस समय थाना प्रभारी मुख्यालय छोड़ घर चले गये थे। मारपीट के बाद सिपाहियों ने एक को पकड़ कर थाने ले आये लेकिन पूरे दिन पंचायत चलती रही।
क्या कहते है अधिकारी: इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा की पुलिस कर्मियों से मारपीट करने वालों पर एफ़आईआर दर्ज कर लिया गया हैं। सख्त कार्यवाही की जाएगी।