पुलिस कार्यवाही करने कि बजाय जोड़ रही थी हाथ, पूर्व विधायक ने भी रंगबाजो का दिया साथ

Chandauli news: मुगलसराय पुलिस के लिए अवैध प्लाटर कमाई का एक मुख्य श्रोत वर्षो से रहे है। एस कार्य में एक दर्जन से अधिक रंगबाज तेजी पकड़े है। किसी भी बाहरी ब्यक्ति के द्वारा जमीन खरीदने के बाज उसे कब्जा कर घर बनाने के पहले ऐसे रंगबाजो से दो चार होना पड़ता है। यह एक तरफ से पुलिस के अवैध कमाई का अब तक श्रोत बनते रहे है। परेशान पीड़ित थाने तक पहुंचता था फिर वहाँ भी चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही पुलिस अपनी कुर्सी छोड़ती रही है।

कुछ ऐसा ही मामला पिछले दिनों लखनऊ में रहने वाली एक महिला ने हरिशंकरपुर में अपना घर बनाना शुरू किया. इसके बाद यह अब अपने स्वाभाव के अनुरूप पहुंचकर कार्य यह कहते हुए रुकवा दिए कि यह जमीन ग्राम सभा कि है। फिर महिला को तहसील से लेकर पुलिस तक दौड़ लगाना पड़ा। यहां तक कि ऐसे मनबढ़ पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गये. कप्तान से संज्ञान लेकर ज़ब सीओ को जांच देते उसके पहले ही सीओ पूरे मामले का जांच कर कप्तान को बता दिए। इसके बाद कप्तान ने इन सभी का नकेल कसने के लिए मुकदमा करनव का आदेश दे दिए। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी यह अब नहीं माने। दूसरी बार फिर से महिला का काम रुकवाने पहुंच गये। पुलिस एक बार फिर से मुकदमा दर्ज कर लिया. लेकिन मनबढ़ो ने इस बार एसडीएम आवास पर पहुंच गये।
यहां इन सभी को पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान ने अपना समर्थन दिया। एसडीएम आवास घिरने कि जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सीओ के साथ विवाद में उलझ गए। आरोप है कि उन्होंने एसडीएम के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे और पुलिस हाथ जोड़कर इनको मना रही थी। पुलिस के हाथ से लाठी गायब होने व हाथ जोड़ने जैसे ब्यवहार को देख ऐसे लोग और उतावले हो रहे थे।