पुलिस ने हत्यारी मां को किया गिरफ्तार

Desknews: शादी व बच्चे के बाद एक महिला को इश्क का भूत इसकदर सवार हुआ कि वह अपने मासूम कि हत्या कर दी। उसने ऐसा इसलिए किये कि महिला का पति बेटी कि हत्या के आरोप में जेल चला जायेगा। हलांकि वह अपने मकसद पर कामयाब हो पाती उसके पहले ही पुलिस ने हत्यारीन मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लखनऊ स्थित कैसरबाग में एक युवती ने पति को फंसाने के लिए 5 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला और इसकी जानकरी पुलिस को दी। हत्या कि जानकारी के बाद पहुंव्ही पुलिस ज़ब तहकीकात कि तब मामला कुछ और निकला। जिसके बाद हत्यारीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र के खंदारी बाजार स्थित महिला ने सूचना दिया कि उसकी बेटी का हत्या हो गया। पुलिस जानकारी के बाद मौके पहुंच कर जांच में जुट गयी।
पति सहित आस पास के लोंन्हो से पूछताछ हुआ तब राज खुलने लगा। शादी से पहले रोशनी का उदित जायसवाल नाम के युवक के साथ अफेयर हो गया था। जिसके कारण पति को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। शाहरुख को इस अफेयर कि जानकारी हुई तो उसका विरोध किया। अब पति बीच में आ रहा था जिसे फ़साने के लिए दबाकर मार डाला। जिसका पूरा इल्जाम पति पर लगाया।