एएनएम के विदाई में अश्लील गाने पर लगाए थे ठुमके
सीएमओ ने डीएम के आदेश के बाद भी चार माह तक बचाये रखा

Chandauli news : मरीजों का इलाज करने में दिलचस्पी दिखाने कि बजाय डॉक्टर साहब को एएनएम कि विदाई में ठुमके लगाना भारी पद गया। चिकित्साधिकारी के पद से हटाकर सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

पिछले दिनों सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रेम प्रकाश उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें उन्होंने एएनएम के विदाई में अपने प्रतिभा को उजागर करते हुए जमकर डांस किये। सामान्य स्थिति में एक दो स्टेप कि बात तो दूर बकायदे एक आशा के दुपट्टे कमर में बांध कर ऐसे डांस कर रहे थे जैसे पूरी तरह से इस विधा में महारथ हासिल किये हो। डॉक्टर साहब के इस अंदाज पर अन्य कर्मचारी ताली बजाकर उत्साह वर्धन कर रहे थे। इससे उत्साहित डॉक्टर नागिन डांस भी करने वाले थे। हालांकि उनके एस अंदाज का लोंगो ने वीडियो बनाया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मामले ला संज्ञान लेते हुए सीएमओ से जबाब तलब किया। कुछ दिन पहले खुद जिलाधिकारी अस्पताल के निरिक्षण में भारी अनियमितता पाये थे। जिसपर हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।