ओवरटेक करने के चक़्कर में आपस में टकराई चार बसें
दुर्घटना कि जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
दूसरी बस कि ब्यवस्था कर अन्य रिक्रूटों को भेजा गया लखनऊ

Chandauli news : नियुक्ति पत्र लेने लखनऊ जा रहे रिक्रूटों से भरी रोडवेज कि चार बसें ओवरटेक के चक़्कर में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सोनपुर के पास आपस में टकरा गईं। इस हादसे में छह अभ्यर्थी घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया।

शनिवार को नवचयनित रिक्रूटों को लखनऊ में गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलना है। इसके लिए हर जिले के अभ्यर्थी शनिवार को रवाना किए गए। चंदौली से 524 नवचयनित पुलिस कर्मियों को लेकर 12 बसें गगी थी। इन सभी के साथ हर बस में एक दरोगा व कांस्टेबल भी लगाए गये थे। इसके बाद भी ओवरस्पीड पर किसी ने चालकों को टोकने कि जहमत नहीं उठाया या यह लोग बस में सवार ही नहीं थे फिलहाल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जांच के बाद इसे स्पष्ट करने लिए कहा।
जानकारी के अनुसार आसपुर देवसरा के ढकवा- सोनपुरा गांव के पास हाईवे पर शाम छह बसें एक साथ चल रही थीं। बस नंबर आठ के चालक ने 9, 10,11,12 को ओवरटेक करके सात के आगे अपनी गाड़ी घुसा दिया। अचानक से कम जगह होने के कारण चालक ने ब्रेक लगा दी। इस वजह से चार बसें आपस में टकरा गईं। इनमें कंदवा थाना ककरैत के अभिषेक, धीना थाना के जनौली निवासी आशुतोष, सकलडीहा थाना के नई बाजार निवासी विजय , बिरना के विशाल अखिल यादव
व धरहरा गांव के श्रीकृष्ण घायल हो गये। बसों के आपस में टकराने कि सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्रतापगढ़ एसपी ने तत्काल वाहन कि व्यवस्था कराकर अन्य सभी को लखनऊ भेजवाया।