होली कि शांति व्यवस्था में पुलिस रही ब्यस्त, तश्कर लेकर जा रहे थे शराब
Chandauli news : सर्विलांस व स्वाट पुलिस ने अलीनगर पुलिस के साथ मिलकर 5648 लीटर शराब पकड़ ली। यह सफलता पुलिस को तब मिली ज़ब पुलिस होली त्यौहार को लेकर गांव देहात में ब्यस्त थी। शोसल मिडिया पर निगाह बनाये रखी सर्विलांस पुलिस को एक संदिग्ध नंबर हाथ लगा था जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाई तब ट्रक हाथ लगी। इसके बाद ज़ब जांच पड़ताल हुआ तो भारी संख्या में शराब बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि होली पर्व पर सुरक्षा ब्यवस्था में पुलिस को लगाया गया था। इसके साथ ही शराब तश्करी मामले में भी पुलिस को सतर्क किया गया था। जिसकी मानिटरिंग अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह कर रहे थे। इसी बीच सर्विलास को जानकारी मिली जिसके बाद अलीनगर पुलिस को साथ लगाया गया। पुलिस कि टीम 01.30 बजे रात्रि में सिन्धीपुल पर चेकिंग करने लगी। इसी बीच एक ट्रक नं0-JH-02-P9868 को पुलिस ने रोका तो उसमें दीवाल पेंट करने वाली पुट्टी कि विल्टी दिखाई। लेकिन पुलिस ने ज़ब तिरपाल हटाकर जाँच किया तो ट्रक में 5648.4 लीटर पंजाब कि अवैध अंग्रेजी शराब मिला। एक अभियुक्त पुलिस के हाथ लगा। उत्तर प्रदेश में यह शराब 65 लाख का है। जबकि बिहार में 1 करोड़ रूपये कि है।

इस ब्रांड कि रही शराब :
1-IMPERIAL BLUE प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML 123 पेटी कुल 1107 लीटर, MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML, का 75 पेटी कुल 675 लीटर,MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML, का 180 पेटी कुल 1620 लीटर, MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 180 ML, का 260 पेटी कुल 2246.4 लीटर
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
मु.अ.सं.-0065/2019 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम थाना अलींगज जिला एटा
मु.अ.सं.- 2406/2019 धारा 420 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना साहिबाबाद जिला कमिश्नरेट गाजियाबाद