एनएच 19 का दोनों ले ग्रामीणों ने किया जामसदर इंस्पेक्टर ने किया दुर्व्यव्हार, सीओ व अलीनगर ने संभाला मोर्चा
Chandauli news : सदर कोतवाली के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची से गांव के ही एक व्यक्ति ने रेप कर दिया। परिवार वाले घटना कि जानकारी डायल 112 कों दिया लेकिन फोन नही लगा। इसके बाद कोतवाली पुलिस को दिया लेकिन होली खेलने में ब्यस्त रही कोतवाली पुलिस का फोन नहीं रिसीव हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने लीलापुर के समीप एन एच 19 को जाम कर दिया। एनएच जाम होने कि सूचना के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज नवीन मंडी पहुंच गए। चौकी इंचार्ज के समझाने के बाद भी आक्रोशित भीड़ मानने कि बजाय नेशनल हाइवे के दोनों ले कों जाम कर दिया। यहां तक कि पीड़ित बालिका कों भी चारपाई पर लेटा कर सड़क पर रख दिए।

आक्रोशित भीड़ के मनोभाव कों देखते हुए इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर व सीओ कों दिया। वहीं इसकी भनक पुलिस अधीक्षक को भी हो गयी। जिसके बाद स्थिति कि गंभीरता भांप पुलिस अधीक्षक लाईन में प्रेस कांफ्रेस को आये अलीनगर इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा कों भी मौके पर भेज दिया। दूसरे थाने कि फोर्स मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोंगो को समझाने में लगी जबकि मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अपने कार्यप्रणाली के अनुरूप ग्रामीणों बहस कर गए। इसके बाद मामला और बढ़ गया। हलांकि अन्य पुलिस कर्मचारियों ने कार्यवाही का भरोसा दिया इसके बाद लोग शांत हो सके।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव के ही सोनकर का बेटा उसकी आठ वर्ष के बच्ची के साथ रात्रि के 12 बजे के आस पास दुष्कर्म किया। खून से लथपथ नाबालिक कों छोड़कर भाग गया। सुबह 9 बजे इसकी जानकारी परिजनों कों हुआ। इसकी जानकारी ज़ब उन सभी ने डायल 112 पर देने के लिए फोन लगाया तो फोन नहीं लगा पाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस के सीयुजी पर फोन लगाया गया। लेकिन कोतवाली पुलिस का भी फोन नहीं उठा। इसके बाद पीड़िता के परिजनों को आरोपी के घरवाले धमकाने लगे। पुलिस का फोन न उठने के बाद किसी ने सबसे आसान तरीका सड़क जाम करने को बता दिया। जिसके कारण लम्बा जाम लगा गया। नेशनल हाइवे जाम होने पर सैदराजा इन्सपेक्टर सीओ सदर राजेश राय भी पहुंच कर आक्रोशित भीड़ कों समझा कर पीड़िता का मेडिकल कराने, आरोपी कों गिरफ्तार करने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया। इसकी जानकारी होने के बाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भी मौके पर पहुंच ग्रामीणों कों शांत कराते हुए अभियुक्त पर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाकर लगाया गया है जल्द ही गिरफ्तारी कि जाएगी।